कविताएं

मेरा घर
मुझको घर लगता है प्यारा,
मेरा घर दुनिया से न्यारा।
धूप-ठंड से रक्षा करता,
वर्षा से भी हमें बचाता।
दादा-दादी भी हैं घर में,
सबका प्यार बरसता घर में।