कविताएं

मामा की शादी
पीं-पीं-पीं-पीं बीन बजाऊँ,
ढम-ढम ढोल बजाऊँगा।
माइक पर चिल्ला-चिल्लाकर,
फिल्मी गाने गाँऊगा।
लाल सूट पर काली टोपी,
बड़ी शान से आऊँगा।
मामा की जब शादी होगी,
मैं ही बैंड बजाऊँगा।