कविताएं

वट
वट का कैसा पेड़ निराला।
है कितनी शाखाओं वाला,
शाखाएँ भी जड़ बन जाती,
हैं इसका आकार बढ़ाती।।