भजन

अब तो श्री मुख से

अब तो श्री मुख से
गोविन्द का नाम बोल रे)
गोविन्द का नाम बोल रे
गोपाला नाम बोले रे
एक बजे लो हरि का नाम
दो बजे द्वारिकानाथ
तीन बजे त्रिलोकी नाथ
आते जाते बोलिए (alt जपत रहो रे, रटत रहो रे)
अब तो श्री मुख से
गोविन्द का नाम बोल रे
चार बजे चतुर्भुज नाम
पांच बजे परमेश्वर नाम
छः बजे छबीले श्याम
आते जाते बोलिए (alt जपत रहो रे, रटत रहो रे)
अब तो श्री मुख से
गोविन्द का नाम बोल रे
सात बजे सतगुरु का नाम
आठ बजे अष्टभुजा नाम (alt आठ बजे लो आठों धाम)
नौ बजे नारायण नाम
आते जाते बोलिए (alt जपत रहो रे, रटत रहो रे)
अब तो श्री मुख से
गोविन्द का नाम बोल रे
दस बजे दामोदर नाम
ग्यारह बजे गिरधारी नाम
बारह बजे बनवारी नाम
आते जाते बोलिए (alt जपत रहो रे, रटत रहो रे)
अब तो श्री मुख से
गोविन्द का नाम बोल रे