कविताएं

ज्ञानी
ज्ञानी विद्या का ज्ञाता है।
ज्ञान प्रेम से अपनाता है,
है विद्वान और गुणवाला,
पाता है सम्मान निराला।।